Happy Father’s Day

पापा को शब्दो में बांधना समुंद्र को अंजलि में भरने समान है मेरे पिता का जीवन, प्रेरणा और दृढ़ निश्चय का स्तोत्र महान है चश्मे के पीछे उनकी वो आंखें बड़ी भोली भाली थी और व्यक्तित्व कि गहराई, कपट से बिल्कुल खाली थी आत्मा और सोच से बोहोत उजले और तन के सांवले थे सबको खुद सा अच्छा सच्चा समझते थे, कैसे बावले थे सरल आचरण, अखंड गुण और साधारण जीवन शैली थी उनकी प्रतिभा और गरिमा की गाथा दूर-दूर तक फैली थी उनके जीवन में बोहोत दुख, बोहोत कष्ट थे आशावादी थे, और इरादों के बिल्कुल स्पष्ट थे मेरे लिए तो वही आदि, वहीं अंत, वही अनंत थे मन, कर्म, वचन, धर्म से मानो कोई साधु संत थे तीखा पसंद था, समोसे बोहोत भाते थे Diabetes थी ना, मीठा कम ही खाते थे प्रभु भक्ति और काम में बराबर विलीन थे मूझपर वात्सल्य की वर्षा करते समय असीम थे मानवता, दया और सहानभूति का उच्च उदाहरण थे उनसा नहीं कोई पुत्र, पति और पिता, वो असाधारण थे उनके बारे में मैं जितना भी लिख डालू वो कम है और आज भी उनकी स्मृतियों से मेरी आंखें नम है बड़े मीठे, सुहाने, प्यारे प्यारे नामों से पुकारते थे वो मुझे और कभी कभी तो बस बैठे बैठे यूहीं निहारते थे वो मुझे जाते जाते वो मुझे विरासत में अपना सब कुछ दे गए पर अपने साथ वो मेरे अस्तित्व का एक टुकड़ा ले गए

#fathersday #father #papa #dad #yqbaba #yqdidi #yqhindi #missing Read my thoughts on @YourQuoteApp #yourquote #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub https://www.instagram.com/p/CBrBjMGlJvI/?igshid=rfd3j9zbnzyn

Intezaar Karenge…

Socha hai tera intezaar karenge
Ek dafa nahi har baar karenge
Hum ko tumne badi muskurahatein di hai
Is baar tere aansuon ka bhi aitraam karenge

Aankhon mein guzar jayegi reh guzar
Teri yaad mein din ko shaam karenge
Dil-E-Nakaam ko tune makaam kar liya
Ab teri yaadon mein apna makaan karenge

Ek samandar hai paar karna agar tujhko
Hum kashtiyaan sabhi tere naam karenge
Badi oonchi uthiti aate hongi lehrein
Hum saamna toofano ka sar-e-aam karenge

Chaand mein dekhenge tera chehra
Taaro se teri baatein tamaam karenge
Gar koi poochhe tum ho ke nahi
Tere hone ka dil mein elaan karenge

Teri rooh ka le lenge saara andhera
Roshniyon ka mukammal intezaam karenge
Tadpenge bahut hum bhi din raat
Par teri har aarzoo ko apna imaan karenge

1486066790_sign